बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँ बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - भारतीय शिक्षा प्रणाली का विकास एवं चुनौतियाँसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. मुस्लिम साम्राज्य की स्थापना की थी
(a) मोहम्मद गौरी ने
(b) पृथ्वीराज चौहान ने
(c) अकबर ने
(d) बाबर ने
2. 1192 ई. में मोहम्मद गौरी ने किसको हराया था?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक को
(b) अलाउद्दीन खिलजी को
(c) बाबर को
(d) पृथ्वीराज चौहान को
3. सर्वप्रथम गुलाम वंश की स्थापना हुई -
(a) 1320-1412 ई. में
(b) 1206-1290 ई. में
(c) 1414-1451 ई. में
(d) 1451-1526 ई. में
4. खिलजी वंश की स्थापना
(a) 1414-1451 ई. में
(b) 1206-1290 ई. में
(c) 1290-1320 ई. में
(d) 1451-1526 ई. में
5. तुगलक वंश की स्थापना हुई.
(a) 1290-1320 ई. में
(b) 1320-1412 ई. में
(c) 1414-1451 ई. में
(d) 1451-1526 ई. में
6. सैयद वंश की स्थापना हुई -
(a) 1414-1451 ई. में
(b) 1320-1412 ई. में
(c) 1451-1526 ई. में
(d) 1526-1757 ई. में
7. लोदी वंश की स्थापना हुई
(a) 1206-1290 ई. में
(b) 1290-1320 ई. में
(c) 1451-1526 ई. में
(d) 1526-1757 ई. में
8. मुगल वंश की स्थापना हुई -
(a) 1320-1412 ई. में
(b) 1414-1451 ई. में
(c) 1526-1757 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
9. "मुस्लिम शिक्षा एक विदेशी प्रणाली थी, जो भारत में प्रतिरोपित की गई और अपनी नई भूमि में विकसित हुई जिसका ब्राह्मणीय शिक्षा से अल्प सम्बन्ध था।' यह कथन किसका है? . -
(a) डॉ. अल्तेकर का
(b) डॉ. केई का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(d) इनमें से कोई नहीं
10. भारत का पहला मुसलमान शासक था
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बाबर
(c) मोहम्मद गौरी
(d) इब्राहिम लोदी
11. किस युद्ध के बाद मुस्लिम शासन का श्रीगणेश हुआ?
(a) तराइन का युद्ध
(c) हल्दी घाटी का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
12. तराइन का युद्ध किस सन् में हुआ था?
(a) 1757 ई. में
(b) 1192 ई. में
(c) 1576 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
13. मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच कौन-सा युद्ध हुआ था
(a) प्लासी का युद्ध
(b) हल्दी घाटी का युद्ध
(c) तराइन का युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
14. भारतवर्ष में इस्लामी शासन कब से कब तक रहा?
(a) 1100-1500 ई. तक
(b) 1200-1700 ई. तक
(c) 1400-1900 ई. तक
(d) इनमें से कोई नहीं
15. मुस्लिम कालीन शिक्षा का उद्देश्य था.
(a) मुसलमानों में ज्ञान का प्रसार करना
(b) इस्लाम धर्म का प्रचार करना
(c) मुस्लिम संस्कृति का संरक्षण एवं प्रसार करना
(d) उपर्युक्त सभी
16. मध्यकालीन भारतीय शिक्षा को किस रूप में जाना जाता है -
(a) विदेशी शिक्षा
(b) मुस्लिम कालीन शिक्षा
(c) भौतिक शिक्षा
(d) अनावश्यक शिक्षा
17. मध्यकालीन शिक्षा दी जाती थी :
(a) विद्यालयों में
(b) गुरुकुलों में
(c) विहारों में
(d) मकतब व मदरसों में
18. मध्यकाल में प्रारम्भिक शिक्षा दी जाती थी
(a) मदरसों में
(b) गुरुकुलों में
(c) मकतबों में,
(d) विद्यालयों में
19. मध्यकालीन भारत में शिक्षा को संगठित एवं सहारा देने का कार्य -
(a) राज्य पर था
(b) निजी प्रयास पर था
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. मुस्लिम काल में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक उन्नति किस सम्राट के शासन काल में हुई?
(a) मुहम्मद गौरी के
(b) बाबर के
(c) अकबर के
(d) हुमायूँ के
21. मकतब किस भाषा का शब्द है?
(a) फारसी का
(b) अरबी का
(c) उर्दू का
(d) हिन्दी का
22. मुस्लिम शिक्षा प्रणाली में मकतब में प्रवेश के समय रस्म होती थी
(a) पबज्जा
(b) बिस्मिल्लाह
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23. "प्रायः मस्जिद से जुड़ा हुआ मकतब प्राथमिक विद्यालय है, जिसका मुख्य कार्य बालकों को कुरान के उन अंशों की शिक्षा देना था, जिन्हें धार्मिक कार्यों और उनकी आस्थाओं को पूर्ण करनेकी दिशा में मन से जानने की अपेक्षा की जाती है। यह कथन है
(a) डॉ. केई का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) डॉ. अल्तेकर का
(d) इनमें से कोई नहीं
24. बिस्मिल्लाह का क्या अर्थ है?
(a) प्रारम्भ करना
(b) अन्त करना.
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25. बिस्मिल्लाखानी संस्कार की विधि कब की जाती थी?
(a) जब बालक 4 वर्ष, 4 माह और 4 दिन का हो जाता था।
(b) जब बालक 5 वर्ष, 5 माह और 5 दिन का हो जाता था।
(c) जब बालक 6 वर्ष का होता था।
(d) जेब बालक 8 वर्ष का होता था।
26. "माँ बाप के द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सभी भेटों में उदार शिक्षा की भेंट सर्वोत्तम है। यह कथन है-
(a) डॉ. केई का
(b) मुहम्मद साहब का
(c) डॉ. मुखर्जी का
(d) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
27. "दान में धन की अपेक्षा अपने बच्चों को देना कहीं अधिक अच्छा है। छात्रों के कलम की स्याही शहीदों के खून से भी अधिक पवित्र है।' यह कथन है -
(a) जफर का
(b) मुहम्मद साहब का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. मकतबों में शिक्षण की विधि थी.
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. मदरसा शब्द किस भाषा के शब्द से लिया गया है?
(a) फारसी भाषा के दरस शब्द से
(b) अरबी भाषा के दरस शब्द से
(c) उर्दू भाषा के दरस शब्द से
(d) संस्कृत भाषा के दश् शब्द से
30. "मदरसे उच्च शिक्षा के स्कूल थे। वे सामान्यतया मस्जिदों और दरगाहों से जुड़े थे। उनमें सेकुछ विश्वविद्यालय के स्तर के अनुरूप उन्नति कर गये थे। यह कथन है-
(a) डॉ. केई का
(b) जफर का
(c) मुहम्मद साहब का
(d) डॉ. मुखर्जी का
31. मदरसों में किस प्रकार की शिक्षा दी जाती थी?
(a) प्रारम्भिक शिक्षा
(b) उच्च शिक्षा
(c) माध्यमिक शिक्षा
(d) धार्मिक शिक्षा
32. अरबी एवं फारसी भाषाओं का साहित्य एवं व्याकरण, तर्कशास्त्र, दर्शनशास्त्र, कानून, ज्योतिष,गणित, इतिहास, भूगोल, यूनानी चिकित्सा और कृषि आदि शिक्षा किस शिक्षा के अन्तर्गत आती थी
(a) धार्मिक शिक्षा के
(b) उच्च शिक्षा के
(c) लौकिक शिक्षा के
(d) प्राथमिक शिक्षा के
33. "शिक्षकों का समाज में उच्च स्थान था और यद्यपि उनका वेतन अल्प था तथापि उनकोंसार्वजनिक सम्मान और विश्वास प्राप्त था।" यह कथन है।
(a) जफर का
(c) डॉ. केई का
(b) मुहम्मद साहब का
(d) इनमें से कोई नहीं
34. तर्कशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र के छात्र को अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शित करने पर कौन-सी उपाधि सेविभूषित किया जाता था
(a) फाजिल
(b) फासिल
(c) काबिल
(d) इनमें से कोई नहीं
35. धर्मशास्त्र के छात्र को उपाधि दी जाती थी.
(a) फाजिल
(b) काबिल
(c) आलिम
(d) इनमें से कोई नहीं
36. "निजी घरों में बालिकाओं को धार्मिक शिक्षा देने के लिए मकतब थे, जहाँ अधिक आयु कीस्त्रियाँ उनको कुरान, गुलिस्तां, बोस्तां और सदाचार की पुस्तकें पढ़ाती थीं।' यह कथन है।-
(a) मुहम्मद साहब का
(b) जफर का
(c) यूसुफ हुसैन का
(d) डॉ. केई का
37. बालिकाओं को नैतिक शिक्षा के लिए पढ़ाया जाता था -
(a) बोस्तां
(b) गुलिस्तां
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
38. "मध्यकालीन शिक्षा पद्धति नेतृत्व के गुणों प्रदान करने में असफल हुई और इस प्रकार जीवनके विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण व्यक्तियों की पूर्ति सुनिश्चित न कर सकी।' यह कथन किसका है?
(a) डॉ. केई का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) यूसुफ हुसैन का
(d) मुहम्मद साहब का
39. "मध्यकालीन शिक्षा व्यवस्था की मुख्य असफलता थी कि यह अपने समर्थकों को इस योग्य बनानेमें उचित नहीं पाई गई कि वे उचित परीक्षा एवं व्यावहारिक निर्णय की आदत का सृजन करसकें। यह अत्यधिक कठोर, निष्प्राण और पुस्तकीय थी। यह कथन है -
(a) डॉ. केई का
(b) यूसुफ हुसैन का
(c) मुहम्मद साहब का
(d) इनमें से कोई नहीं
40. मध्यम वर्ग एवं उच्च वर्ग के द्वारा बालिकाओं के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाती थी-
(a) मदरसों में
(b) मकतबों में
(c) घरों में
(d) इनमें से कोई नहीं
41. नूरजहाँ, रजिया, जहाँआरा, गुलबदन, मुमताज महल आदि अनेक विदुषी महिलाओं की शिक्षा हुई थी-
(a) घरों में
(b) महलों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. मध्यकालीन शिक्षा भारत में कितने वर्षों तक पुष्पित एवं पल्लवित होती रही?
(a) लगभग 400 वर्षों तक
(b) लगभग 450 वर्षों तक
(c) लगभग 500 वर्षों तक
(d) लगभग 550 वर्षों तक
43. मध्यकालीन शिक्षा में हिन्दी भाषा में अपने ग्रन्थ लिखे थे -
(a) कुतुबन ने
(b) मंझन ने
(c) जायसी ने
(d) उपरोक्त सभी ने
44. मुस्लिम शासकों की तुर्की एवं फारसी भाषाओं के सम्पर्क से बोल-चाल की किस नई भाषा काजन्म हुआ?
(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) हिन्दी
(d) इनमें से सभी
45. अबुल फजल की रचना है-
(a) आइन-ए-अकबरी
(b) अकबरनामा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
46. मध्यकाल में फारसी भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, कवि हुए थे
(a) अमीर खुसरों
(b) हसन दहलवी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
47. अलबरूनी की प्रसिद्ध पुस्तक है
(a) तारीख-ए-हिन्द
(b) तारीख-ए- अलकी
(c) ववारीख-ए-फिरोजशाही
(d) इनमें से कोई नहीं
48. मध्यकाल में ललितकला व वास्तुकला का/के उत्कृष्ट उदाहरण हैं
(a) ताजमहल
(b) जामा मस्जिद
(c) लालकिला
(d) इनमें से सभी
49. मध्यकाल में किस पाठ्यक्रम के अन्तर्गत कुरान शरीफ की आयते रटाई जाती थीं-
(a) प्राथमिक स्तर में
(b) उच्च स्तर में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
50. मध्यकाल में किस प्रकार के अनुशासन का प्रयोग किया जाता था?
(a) प्रभावात्मक अनुशासन
(b) दण्डात्मक अनुशासन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) मुक्तयात्मक अनुशासन
51. मध्यकाल में महाकाव्य रामायण एवं महाभारत का किस भाषा में अनुवाद किया गया था?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) उर्दू
(d) संस्कृत
52. मध्यकाल में किस भाषा के माध्यम से शिक्षा दी जाती थी?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
53. मध्यकाल में अकबर ने किस भाषा को प्रोत्साहन दिया?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) उर्दू
(d) हिन्दी
54. मध्यकाल के प्रारम्भ में हिन्दू बालक को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार नहीं था
(a) मकतबों में
(b) मदरसों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) विद्यालयों में
55. मध्यकाल में मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा का अध्ययन काल था-
(a) 6-7 वर्ष
(b) 8-9 वर्ष
(c) 10-12 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
56. फारसी भाषा के दरस शब्द का अर्थ है-
(a) लिखना
(b) भाषण देना
(c) तर्क करना
(d) चिन्तन करना
57. अरबी भाषा के कुतुब शब्द का अर्थ है -
(a) उसने कहा
(b) उसने कठस्थ किया
(c) उसने लिखा
(d) इनमें से कोई नहीं
58. कक्षा नायक शिक्षण पद्धति दिखाई पड़ती है -
(a) वर्तमान काल में
(b) मुस्लिम काल में
(c) बौद्ध काल में
(d) जैन काल में
59. मुस्लिम शासकों की राजधानी थी -
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) मद्रास
(d) मुम्बई
60. मध्यकाल में सर्वप्रथम उच्च शिक्षा का केन्द्र बना
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कलकत्ता
(d) मद्रास
61. मध्यकाल में उच्च शिक्षा का केन्द्र विकसित करने का श्रेय जाता है -
(a) मिनहाजी को
(b) नसिरुद्दीन को
(c) खिलजी को
(d) फिरोज तुगलक को
62. मध्यकाल में इस्लाम धर्म और कानून की शिक्षा के उच्च केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध हुआ था -
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d)कलकत्ता
63. मध्यकाल में दासों की शिक्षा का प्रबन्ध किया गया था
(a) दिल्ली में
(b) मुम्बई में
(c) कलकत्ता में
(d) चेन्नई में
64. मध्यकाल में दासों की शिक्षा का प्रबन्ध करने वाला शासक था
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) नसिरुद्दीन
(c) फिरोज तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
65. शाहजहाँ ने जामा मस्जिद के निकट एक मदरसे की स्थापना की जहाँ शिक्षा दी जाती थी -
(a) गद्य की
(b) काव्य और संगीत की
(c) पद्य की
(d) इनमें से कोई नहीं
66. मुस्लिम काल में आगरा को प्रसिद्ध दिलाने का श्रेय जाता है -
(a) अलाउद्दीन खिलजी को
(b) मोहम्मद गौरी को
(c) सिकन्दर लोदी को
(d) इनमें से कोई नहीं
67. सिकन्दर लोदी ने 100 मदरसों का निर्माण कहाँ कराया?
(a) आगरा
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर सीकरी
68. भारत में मुगल साम्राज्य की नीवं डाली -
(a) हुमायूँ ने
(b) बाबर ने
(c) अकबर ने
(d) जहाँगीर ने
69. मध्यकाल में इस्लामिक शिक्षा और संस्कृति तथा आर्ट एवं क्राफ्ट का महत्वपूर्ण केन्द्र बना -
(a) आगरा
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d)चेन्नई
70. मध्यकाल में अकबर ने आगरा से 40 किमी. दूर मदरसों का निर्माण कराया
(a) फतेहपुर सीकरी में
(b) टूडला में
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
71. मध्यकाल में शिक्षा के द्वारा किस धर्म का प्रचार किया जाता था?
(a) बौद्ध धर्म का
(b) वैदिक धर्म का
(c) इस्लाम धर्म का
(d) इनमें से कोई नहीं
72. जौनपुर में अनेक मकतब व मदरसों की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक के
(b) फिरोजशाह तुगलक के
(c) सिकन्दर लोदी के
(d) इनमें से कोई नहीं
73. सिराज-ए-हिन्द से किस स्थान को गौरवान्वित किया गया था?
(a) आगरा को
(b) जौनपुर को
(c) फतेहपुर सीकरी को
(d) इनमें से कोई नहीं
74. सिराज-ए-हिन्द नाम किसने दिया?
(a) जहाँगीर ने
(b) अकबर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) हुमायूँ ने
75. मध्यकालीन भारतीय शिक्षा को किस रूप में जाना जाता था?
(a) विदेशी शिक्षा
(b) मुस्लिम कालीन शिक्षा
(c) बौद्ध शिक्षा
(d) आधुनिक शिक्षा
76. इस्लाम धर्म के प्रर्वतक कौन थे?.
(a) जफर
(b) बाबर
(c) हजरत मुहम्मद साहब
(d) इनमें से कोई नहीं
77. मध्यकाल में सोमनाथ मन्दिर पर आक्रमण किया था -
(a) महमूद गजनी ने
(c) सिकन्दर लोदी ने
(b) मुहम्मद गौरी ने
(d) मुहम्मद बिन कासिम ने
78. भारत का पहला मुसलमान शासक था
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(c) सिकन्दर लोदी
(b) मुहम्मद गौरी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
79. किसकी मृत्यु के बाद मुगल राज्य का अन्त हो गया था?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) इनमें से कोई नहीं
80. मुसलमान शासकों ने समय-समय पर किस संस्थाओं का विध्वंस किया?
(a) वैदिक शिक्षा का
(b) भारतीय शिक्षा का
(c) बौद्ध शिक्षा का
(d) इनमें से कोई नहीं
81. साहित्य के छात्रों को उपाधि दी जाती थी -
(a) फाजिल
(b) काबिल
(c) आलिम
(d) इनमें से कोई नहीं
82. मुस्लिम काल में उच्च शिक्षा के केन्द्र कौन थे?
(a) मकतब
(b) मदरसा
(c) दरगाह
(d) खानकाह
83. नालन्दा विश्वविद्यालय में छात्र अध्ययन करते थे
(a) इंग्लैण्ड से
(b) फ्रांस से
(c) अमेरिका से
(d) चीन, वर्मा, जावा आदि से
84. शिक्षा का प्रारम्भ 'बिस्मिल्लाह' संस्कार से होता था :
(a) वैदिक काल में
(b) ब्राह्मण काल में
(c) बौद्ध काल में
(d) मध्य काल में
85. मुस्लिम कालीन शिक्षा प्रणाली में 'साहित्य 'में निपुण छात्र को कहते थे :
(a) आलिम
(b) फाजिल
(c) कामिल
(d) साहित्यकार
86. शासक शाहजहाँ ने किस मुस्लिम शिक्षा केन्द्र को 'शिराज - ए - हिन्द' कहा था?
(a) दिल्ली
(c) फिरोजाबाद
(d) जौनपुर
(b) आगरा
87. मुस्लिम शिक्षा प्रणाली में 'बिस्मिल्लाह खानी' रस्म किस आयु पर होती है?
(b) 5 वर्ष, 5 माह, 5 दिन पर
(a) 4 वर्ष, 4 माह 4 दिन पर
(c) 6 वर्ष, 6 माह 6 दिन पर
(d) 8 वर्ष, 8 माह, 8 दिन पर,
88. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा के कितने स्तर थे?
(a) दो स्तर
(b) तीन स्तर
(c) चार स्तर
(d) पाँच स्तर
|
- अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाल
- अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हण्टर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सैडलर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 वर्धा आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 कोठारी आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला